ट्रेंडिंगदिल्लीदेश-विदेश

अनूठी भक्तिः 9 दिन सीने पर 9 कलश रखकर मां की अराधना

भोजपुर। इन दिनों पूरे देश में नवरात्र की धूम है। हर कोई अपनी अपनी तरह से मां को खुश करने के लिए उनकी पूजा अर्चना कर रहा है। बिहार के आरा में मां एक एक भक्त की अनूठी आराधना चर्चा का विषय बनी हुयी है। यहां एक मंदिर के पुजारी लाल बाबा उर्फ विनोदानंद स्वामी हैं, सीने पर 9 पीतल के कलश रखकर मां की आराधना कर रहे हैं। लाल बाबा नवरात्र पर इस तरह की आराधना पिछले 16 वर्षों से कर रहे हैं।
विनोदानंद आरा के आनंद नगर पुल के समीप अर्धनिर्मित काली मंदिर में मां के चरणों में आराधना करते आ रहे हैं। वह पूरे उत्साह से साधना में लगे हैं। लगातार 9 दिन नित्यक्रिया छोड़कर वह मां की अराधना करते हैं। इस दौरान वह जल भी ग्रहण नहीं करते। उन्होंने कहा कि मानव समाज और धरती पर मौजूद हर प्राणी के कल्याण के लिए लिए वह यह तपस्या करते हैं। लाल बाबा की यह आराधना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुयी है। लाल बाबा के इस साधना से हर कोई खुश है। मंदिर के सेवक बताते हैं कि लाल बाबा की मां पर अटूट आस्था है। इसी आस्था से उन्हें शक्ति मिली है। इसी आस्था के कारण आज बिहार के कोने-कोने से श्रद्धालु इस मंदिर में मत्था टेकने आते हैं।