उत्तराखंडट्रेंडिंग

बाबा केदार के दर पर पहुंची अभिनेत्री रानी मुखर्जी

देहरादून। उत्तराखण्ड के धार्मिक स्थलों पर वीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। देवभूमि के धार्मिक स्थल नामी गिरामी हस्तियों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। आदि कैलाश और जागेश्वर धाम में बीते दिवस ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहुंचकर पूजा अर्चना की थी। बृहस्पतिवार को ही देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी बद्रीनाथ और केदारनाथ पहुंचे थे। अब शुक्रवार को सुप्रसिद्ध वालीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचीं। रानी मुखर्जी ने शुक्रवार सुबह न केवल बाबा केदार की पूजा अर्चना कर भोले बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया बल्कि उन्होंने अपने प्रशंसकों को भी निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

शुक्रवार सुबह जैसे ही सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी, केदारनाथ धाम पहुंची तो मंदिर परिसर में उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई। हर कोई रानी के साथ फोटो खींचवाने के लिए उत्सुक रहा। इसी बीच बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया। जिसके पश्चात रानी ने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना मंदिर में की और मंदिर परिसर में कुछ समय भी बिताया।

इस दौरान बीकेटीसी की ओर से उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया गया। रानी मुखर्जी चॉपर से भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंची थी। उन्होंने न केवल केदारनाथ के दर्शन किए बल्कि आसपास घूम कर वहां की अलौकिकता का भी आनंद लिया। रानी मुखर्जी बेहद भक्तिमय अंदाज में दिखाई दे रही थीं। बाद में रानी मुखर्जी बदरीनाथ धाम के दर्शन करने भी पहुंची।

इससे पहले हाल ही में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, कंगना रनौत, पंजाबी एक्टर हिमांशी खुराना, क्रिकेटर ऋषभ पंत और सुरेश रैना सहित कई बड़ीे हस्तियां भी केदार के दर पर माथा टेककर आशीर्वाद ले चुके हैं।