दिल्लीदेश-विदेश

शादी से इनकार करने पर मौसेरे भाई ने छात्रा को सरेआम मार डाला

सिर पर लोहे की रॉड मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। शादी से इनकार करने पर 28 वर्षीय एक युवक ने अपनी मौसेरी बहन पर लोहे की रॉड से हमला कर सरेआम उसकी जान ले ली। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अरबिंदो कॉलेज के पास विजय मंडल पार्क शिवालिक ए ब्लॉक पर एक लड़का एक लड़की को जान से मारकर भाग गया है। शव के पास एक लोहे की रॉड पड़ी थी। लड़की की पहचान नरगिस के रूप में हुई है जो दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज कमला नेहरू से पढ़ाई कर रही थी। आरोपित लड़की पर रॉड से हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान इरफान (28) पुत्र ईसा खान निवासी संगम विहार के रूप में हुई है। इरफान का परिवार मूलरूप से औरैया का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार नरगिस की हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका मौसेरा भाई है जो उससे शादी करना चाहता था। लेकिन नरगिस के परिवार ने उनकी शादी से इनकार दिया था। इसके बाद लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिसके बाद आरोपित परेशान हो गया और लड़की के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। नरगिस ने इसी साल कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की थी और वह मालवीय नगर इलाके से स्टेनो की कोचिंग कर रही थी। डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि घटना पार्क के अंदर हुई है। मृतक लड़की कॉलेज की छात्रा है। इस पार्क में अक्सर कॉलेज के लड़के-लड़कियां आते रहते हैं। वह अपने किसी दोस्त के साथ पार्क में आई थी। लड़की के सिर पर चोट के निशान हैं।

पूछताछ में कई खुलासे
इरफान से पूछताछ मं पता चला है कि नरगिस कोचिंग के लिए मालवीय नगर पहुंची थी। बात करने के लिए इरफान उसे पास के एक पार्क में ले गया। आरोपी ने युवती से शादी करने की बात कही। युवती ने इसके लिए मना कर दिया। इसके बाद उसने नरगिस की हत्या कर दी। हत्या के लिए आरोपी ने रॉड का इस्तेमाल किया। रॉड उसके बैग में था। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि इरफान के छोटे भाई की शादी तय हो गई थी। एक तरफ नरगिस के परिवार वालों ने शादी के लिए मना कर दिया। वहीं दूसरी ओर छोटे भाई की शादी तय हो गई। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन्हीं दो बदनामी के डर से उसके सिर पर खून सवार हो गया। हत्यारे ने निर्ममता के साथ एक लड़की की दिनदहाड़े हत्या कर दी।