बेटा शराब पीकर आया घर, पिता ने मारी गोली
रूद्रपुर। खटीमा थाना अंतर्गत पकड़िया गांव में वृद्ध पिता ने बेटे की शराब की लत से परेशान होकर लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। गोली युवक के सीने के आर पार हो गयी। उसे गंभीर हालत में बरेली भर्ती कराया गया है। आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़िया गांव निवासी 75 वर्षीय बादाम सिंह का छोटा बेटा 35 वर्षीय कमल सिंह गुरुवार रात शराब पीकर आया। इसको लेकर पिता की बेटे से कहासुनी हो गई। रात लगभग साढ़े दस बजे पिता ने बेटे को 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। गोली की आवाज सुन गांव वाले जाग गए। ग्रामीण घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कमल का बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना आपसी झगड़े के कारण हुई है। युवक अक्सर शराब पीने के बाद पिता के साथ मारपीट गाली-गलौज करता था। हालांकि पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि एक माह से युवक शराब नहीं पी रहा था, लेकिन गुरुवार को वह फिर से शराब पीकर घर आया था। जिसको लेकर पिता का उसके साथ विवाद हो गया।