उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदेश-विदेश

सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार, भाई भी पाकिस्तानी सेना में

पूछताछ में सीमा हैदर ने उगले कई राज

नोएडा। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की, जो मई में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और अब ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय साथी सचिन मीणा के साथ रह रही है। अधिकारी ने बताया कि एटीएस सीमा के साथी सचिन को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई ।

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन की कहानी लव स्टोरी है या जासूसी कांड, इसका पता लगाने के लिए एजेंसियां सक्रिय हो गयी हैं। एटीएस ने सोमवार को उससे घंटों पूछताछ की थी। इसके बाद मंगलवार को भी सीमा और सचिन तथा उसके पिता से पूछताछ जारी है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को आतंकवाद-निरोधक दस्ता सीमा के अलावा उसके पति सचिन और ससुर नेत्रपाल को भी अपने कार्यालय ले गई और कई घंटे तक पूछताछ की।

पुलिस सूत्रों का दावा है कि खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है कि सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत है और उसका भाई भी पाकिस्तान की सेना में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इस वजह से सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बढ़ता जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर कड़ी नजर रख रही है। एटीएस के कई सवाल हैं जैसे कि क्या सच में कराची की सीमा और सचिन पबजी पर मिले थे? पबजी पर जान-पहचान के बाद वह दोनों पहली बार कब और कहाँ मिले? सचिन के संपर्क में आने से पहले सीमा का बीता हुआ कल क्या था? सीमा ने पाकिस्तान के कराची में अपना घर बेचा और फिर शारजाह गयी और फिर वहां से काठमांडू और फिर भारत पहुँची। इस यात्रा के दौरान का विवरण क्या है? इन यात्राओं के दौरान सीमा ने किस-किस से मुलाकात की? मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एटीएस सीमा और उसके चारों बच्चे के पासपोर्ट की पड़ताल भी कर रही है। साथ ही सीमा के यूएई और नेपाल के वीजा की भी जाँच हो रही है। लगातार बयान बदलने के चलते भी सीमा संदेह के घेरे में आ गयी है। उसके पास से मिले दस्तावेजो में उसके जन्म की तिथि अलग-अलग मिली है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के समय सीमा ने बयान दिया था कि उसका भाई पाकिस्तान आर्मी में नहीं है, लेकिन जेल से रिहाई के बाद सीमा ने कहा है कि उसका भाई आसिफ पाकिस्तान सेना में है।

सीमा हैदर को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक नई बात पता चली है कि सीमा हैदर के पास से चार फोन और दो वीडियो कैसेट बरामद किए गए थे। उसके एक पाकिस्तानी नंबर का डाटा डिलीट करने की भी बात सामने आई है, जिसे वापस प्राप्त करने में एटीएस जुटी है। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर के पास से चार मोबाइल फोन चालू हालत में मिले थे और एक टूटा हुआ मोबाइल मिला था। इसके अलावा, उसके पास से दो वीडियो कैसेट भी मिले थे। इनमें से एक कैसेट उसके बचपन की है और दूसरी उसकी शादी की है। वहीं, ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा निवासी के पास से भी टूटा मोबाइल फोन मिला है, जिसका डाटा निकाला जा रहा है। इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सीमा हैदर ने पाकिस्तान के सिम वाले मोबाइल नंबर का डाटा क्यों घ्डिलीट किया। इसमें ऐसा क्या था, जिसे डिलीट करने की जरूरत पड़ी। इसके अलावा चार मोबाइल फोन रखने पर भी शंका जाहिर की जा रही है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसका एक ही फॉलोअर है, यहां पर सिर्फ सीमा हैदर सचिन के अकाउंट को फॉलो करती है। सचिन मीणा ने अपना यह अकाउंट प्राइवेट किया हुआ है। फेसबुक पर भी उसने इसी तरह की सेटिंग्स की हुई हैं और यह अकाउंट भी प्राइवेट है। इसके साथ ही सीमा, सचिन और सचिना के पिता नेत्रपाल सिंह से एटीएस की पूछताछ चल रही है। आईबी के इनपुट के बाद एटीएस तीनों से पूछताछ में जुटी है।