उत्तराखंडऊधम सिंह नगर

यात्री ध्यान दें, काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 17 जुलाई तक रद्द

रूद्रपुर। रुद्रपुर से होकर गुजरने वाली काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने तीन दिन के लिए रद्द कर दिया है। इससे रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। दरअसल, काठगोदाम से रुद्रपुर होकर देहरादून जाने वाली ट्रेन रेलवे ट्रैक पर जलभराव होने के कारण 17 जुलाई तक रद्द हो गई है। यह ट्रेन शाम सात बजकर पैंतालीस मिनट पर काठगोदाम से चलती है। रात नौ बजकर दस मिनट पर रुद्रपुर पहुंचकर सुबह चार बजकर बीस मिनट पर देहरादून पहुंचती है। वहीं शुक्रवार को उत्तर संपर्क क्रांति और नैनी दून जनशताब्दी ट्रेन रद्द रहीं। सीनियर डीसीएम रोहित गुप्ता ने बताया कि मौसम खराब होने और रेलवे ट्रैक पर जलभराव होने की वजह से ट्रेन रद्द की गई हैं।