उत्तर प्रदेशउत्तराखंडऊधम सिंह नगररामपुर

नारायण अस्पताल में सफल हुई हाई रिस्क प्रेगनेंसी

रूद्रपुर। नारायण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में एक बार फिर हाई रिस्क डिलीवरी सफलतापूर्वक करायी गयी। अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अनु नामग्याल ने अपने अनुभव एवं कार्यकुशलता से महिला के साथ साथ उसके बच्चे की भी जान बचायी।

दरअसल बिलासपुर निवासी शहनाज की प्रसव से पहले तबियत बिगड़ गयी। परिवार वाले उसे घर के पास ही किसी अस्पताल में ले गये जहां पर चिकित्सकों ने हालत सीरियस देखते हुए मरीज को बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। परिवार वाले शहनाज को लेकर नारायण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां मरीज की जांच करने पर पता चला कि शहनाज की प्लेटलेट्स बहुत कम थी जिस कारण उसकी हालत लगतार बिगड़ रही थी। नारायण अस्पताल की सीनियर फिजिशियन डा. सोनिया अदलखा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अनु नामग्याल की देख रेख में शहनाज का उपचार शुरू हुआ। पहले मरीज की प्लेट्लेटस को नार्मल किया गया उसके बाद बच्चे की कंडीशन को देखते हुए सिजेयिरन ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। चिंता की बात ये भी थी कि महिला की इससे पहले भी सिजेरियन डिलीवरी हुई थी। पिछली डिलीवरी ऑपरेशन से होने के कारण भी डिलीवरी हाई रिस्क थी।

सारी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डा. अनु नामग्याल ने शहनवाज का आप्रेशन किया जिसके बाद शहनवाज ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा बच्चा को कुछ दिन अस्पताल में रखने बाद पूरा परिवार खुशी खुशी कर लौटा और नारायण अस्पताल की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।