रूस पर गृह युद्ध का संकट
मॉस्को। रूस में गृहयुद्ध की आहट के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि देश में वह सैन्य विद्रोह नहीं होने देंगे। ऐसे किसी भी विद्रोह को कुचल दिया जाएगा, जो देश के लिए घातक हो। शनिवार को रूसियों, सैन्य और सुरक्षा सेवाओं के साथ-साथ उन लोगों को भी संबोधित किया, जिन्हें धोखे और धमकियों के जरिये सशस्त्र विद्रोह के रास्ते पर धकेल दिया गया है।
श्री पुतिन ने कहा कि मैं रूस के नागरिकों, सशस्त्र बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और विशेष सेवाओं के कर्मियों तथा युद्धक स्थानों पर लड़ रहे सेनानियों और कमांडरों से अपील करता हूं कि वे दुश्मन के हमलों को नाकाम कर रहे हैं और वीरतापूर्वक ऐसा कर रहे हैं। श्री पुतिन ने अपने संबोधन में कह कि मुझे पता है कि आज मैंने सभी लाइनों के कमांडरों से फिर बात की। मैं उन लोगों से भी अपील करता हूं, जिन्हें धोखे या धमकी के जरिए इस आपराधिक साहसिक कार्य में शामिल किया गया और सशस्त्र विद्रोह के गंभीर अपराध के रास्ते पर धकेल दिया गया।
बताया जा रहा है वैगनर बॉस येवगेनी प्रिगोझिन की फौज मॉस्को की ओर बढ़ रही है। यह भी पता चला है कि वैगनर की आर्मी ने रोस्तोव शहर को कब्जा लिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि वैगनर के खिलाव आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया जाएगा। वैगनर आर्मी की बगावत से निपटने के लिए रूसी सेना तेजी से कदम बढ़ा रही है। वैगनर सैनिकों से रक्षा मंत्रालय ने भी बात की है।