रक्तदान शिविर में 41 महादानियों ने किया रक्तदान
भारत विकास परिषद् शहीद ऊधम सिंह शाखा ने नारायण अस्पताल में आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
रूद्रपुर। भारत विकास परिषद् शहीद ऊधम सिंह शाखा की ओर से नारायण हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा सदस्यों , शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही नारायण अस्पताल के स्टाफ ने भी रक्तदान किया। शिविर में 41 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
शिविर का शुभारंभ नारायण अस्पताल की एमडी एवं सीनियर फिजिशियन डॉक्टर सोनिया अदलखा सहित अन्य गणमान्य जनों ने संयुक्त रूप से भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रें के सम्मुख दीप जलाकर किया। इस अवसर पर डा. सोनिया अदलखा ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। डॉ. सोनिया अदलखा ने आगे कहा कि रक्तदान एक जीवन देने वाली गतिविधि है जो किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है। इसलिए जब भी मौका मिले, सभी स्वस्थ पुरुष और महिलाओं को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा रक्तदान शरीर में नए खून को पुनर्जीवित करने में सक्षम बनाता है। कुछ लोगों में यह भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से शरीर को नुकसान होता है, यह बिल्कुल गलत है। रक्तदान करने वाले के शरीर में कुछ दिन बाद ही पुनः रक्त बन जाता है। रक्तदाता की ओर से दान किया गया रक्त जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचा सकता है। साथ ही जिन लोगों का खून गाढ़ा होता है वह यदि समय समय पर रक्तदान करते हैं, तो उनका खून पतला होने से हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थिति से भी बचाव हो सकता है।
भारत विकास परिषद् शहीद ऊधम सिंह शाखा अध्यक्ष विनय बंसल ने बताया कि परिषद द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में लगातार सेवा कार्य किए जाते हैं, इसी श्रृंखला में इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन नारायण हॉस्पिटल ब्लड बैंक, रुद्रपुर के सहयोग से उनके परिसर में किया गया। शाखा सचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि ब्लड बैंक से रक्त की मांग आने पर शहीद ऊधम सिंह शाखा द्वारा इस शिविर का आयोजन आज किया जा रहा है। शहीद ऊधम सिंह के शाखा उपाध्यक्ष (सेवा) अमित जिंदल एवं रक्तदान संयोजक संदीप गुगलानी ने शिविर के आयोजन में सहयोग हेतु नारायण हॉस्पिटल ब्लड बैंक, रुद्रपुर के समस्त प्रबंधन एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की।
शिविर के समापन पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने परिषद् के कार्यों की सराहना करते हुए शाखा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। इसी लिए रक्तदान को जीवनदान कहा गया है। शिविर में करनवीर सिंह,विनय बंसल,अजय अग्रवाल,भूपेश कुमार, परविंदर सिंह, यासिर कुरैशी, सीमा, पवनदीप कौर, राधिका बिष्ट, विरेन्द्र राय, सहित कई अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर में नारायण अस्पताल की डायरेक्टर मोनिका करनवीर, भारत विकास परिषद्, शाखा शहीद ऊधम सिंह के संरक्षक नितिन भल्ला, उप सचिव मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष (संस्कार) रवि सिडाना, रिचा गुगलानी, रोशनी खुग्गर, सपना मित्तल, सुनील ठुकराल, नितिन खंडेलवाल, गुरबाज सिंह चावला, अजय चड्डा,संदीप अग्रवाल, करणवीर सिंह देव, रमन अरोरा, शरद गर्ग, गौरव अरोरा, राजन राठौड़, निशांत ढल्ला, अजय लूथरा, अमित घई, पंकज मित्तल, सतीश खुग्गर, उज्जवल गगनेजा, राजन सिंह,देवेन्द्र पटेल, मुजीब, प्रदीप, निसार अहमद, गगनदीप सिंह, तौकीर अहमद, सोनिया आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।