उत्तर प्रदेशउत्तराखंडऊधम सिंह नगर

नारायण अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस.

रुद्रपुर। बिलासपुर रोड स्थित नारायण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल के एमडी डॉ प्रदीप अदलखा व डॉ सोनिया अदलखा ने अस्पताल परिसर में ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। देश भक्ति नारों से अस्पताल परिसर गूंज उठा। इस दौरान देश भक्ति गीत भी गाये गये। डा. प्रदीप अदलखा ने सराहनीय सेवाओं के लिए अस्पताल के कर्मचारी पूरन मेहता, पूनम भट्ट और आकाश को सम्मानित किया।.

oppo_2

इस अवसर पर डॉ अदलखा ने कहा कि वीर सैनिकों की शहादत से देश को आजादी मिली है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होनें कहा कि आजादी को बनाये रखना सभी का कर्तव्य है। डॉ अदलखा ने स्वतंत्रता दिवस पर समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

oppo_0

डॉ अदलखा ने कहा कि नारायण अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं देने के लिए हमेशा तत्पर रहा है। भविष्य में भी अस्पताल में नई सुविधाओं का समावेश किया जायेगा।

oppo_0

उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि अस्पताल से हर मरीज स्वस्थ होकर लौटे। इसके लिए अस्पताल का हर कर्मचारी प्रतिबद्ध है।

oppo_0

कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर मोनिका करनवीर, करनवीर सिंह, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. प्रशांत चौहान, डॉ. परमजीत सिंह चीमा, डॉ. शमीम अहमद, डा. अनु नामग्याल, डा. अजय गौतम, डा. मुजीबुर्रहमान, डा0 नवीश, डा. गुफरान, डा. जुगनू, डा. गोपेन्द्र त्रिपाठी, डा. रजत कालरा, डा. सुबोध, डा. संजय पंत, डा. मनीष मल्होत्रा, राजन सिंह, राजकुमार मिगलानी, निसार अहमद, मीनाक्षी श्रीवास्तव, विशाल बैरागी, सोनम मेहता, विरेन्द्र राय, देवेन्द्र पटेल, तौफीक अहमद, पूरन मेहता, यासिर, गुरमीत सिंह, हेमंत सिंह नेगी, मनीष, वासु, तुषार, विशु मिगलानी, शकील, फिजा, नेहा, आरजू,

oppo_0

भूपेश कुमार, गगनदीप सिंह, अंकित, जुगनू, अंकित, संतोष राणा, वसीम, इमरना, प्रशांत, इरमन, शुभम अरोरा, अभिषेक त्यागी, रेखा, विजेन्द्र, राहुल, जसपाल, जस्सी, गुरविंदर सिंह, अर्जुन, अरविंद, रामपाल, सचिन सिंह, सीमा आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।