हाथ भी देते हैं हार्ट अटैक के संकेत
साधारण से लगने वाले लक्षण भी हो सकते हैं खतरनाक
रूद्रपुर। हार्ट अटैक के ज्यादातर मामलों में छाती के बीच में बेचैनी होती है, जो कुछ मिनटों से ज्यादा समय तक रहती है या जो तुरंत बंद हो जाती है। इसके अलावा असहज दबाव, निचोड़, भारीपन या दर्द जैसा महसूस हो सकता है। इसके अलावा शरीर के कई अन्य हिस्सों में हार्ट अटैक के संकेत दिख सकते हैं। पैरों, आंखों से लेकर हाथों पर भी हार्ट अटैक के संकेत दिखाई देते हैं, जिन्हें इग्नोर करने से बचना चाहिए। मुख्य रूप से हाथों में किसी भी तरह की परेशानी को हम इग्नोर कर देते हैं। लेकिन कई बार हाथों के आसपास दिखने वाले लक्षण हार्ट अटैक के हो सकते हैं। आइए जानते हैं हाथों के आसपास हार्ट अटैक के क्या हैं लक्षण?
हाथों का सुन्न होना
हाथ बिना वजह सुन्न हो रहे हैं, तो समझ जाएं कि आपको कोई गंभीर परेशानी हो रही है। कुछ स्थितियों में इस तरह के लक्षण हार्ट अटैक के हो सकते हैं। दरअसल, हार्ट से जुड़ी परेशानी होने पर ब्लड सर्कुलेशन में परेशानी हो सकती है, जिससे सुन्न महसूस हो सकता है।
हाथ ठंडे हो जाना
हाथों का ठंडा होना भी हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं। शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अवरुद्ध होने की वजह से हाथ-पैर काफी ठंडे होने लगते हैं। अगर आपको ऐसे संकेत नजर आ रहे हैं, तो एक बार डॉक्टर की मदद लें। ताकि आपका इलाज समय पर शुरू हो सके।
उंगलियों में सूजन
हार्ट अटैक आने से पहले उंगलियों के ऊपरी सिरे में सूजन होने लगती है। इस स्थिति को हिप्पोक्रेटिक फिंगर कहा जाता है। अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर की मदद लें। ताकि आप अपना इलाज समय पर करा सकें।
बाईं बांह में दर्द
हार्ट अटैक आने से पहले मरीजों के बाईं बांह में काफी दर्द महसूस होने लगता है। यह दर्द हार्ट अटैक आने से कुछ देर पहले या कुछ दिन पहले नजर आ सकते हैं। अधिकतर लोग इस तरह के संकेतों को सामान्य समझने की गलती करते हैं। अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
हाथों में दबाव
हार्ट अटैक आने से पहले मरीजों को हाथों में दबाव जैसा महसूस होता है। ऐसे संकेतों को इग्नोर करने से बचें। इस तरह के संकेत आपको पैरों पर भी नजर आ सकते हैं। अगर आपके हाथ और पैरों पर बिना कारण दबाब जैसा महसूस हो रहा है, तो एक बार अपने एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।