उत्तराखंडऊधम सिंह नगर

घर में चल रहा था अवैध केसीनो, 6 लाख की नगदी सहित 12 जुआरी दबोचे

रूद्रपुर। बाजपुर के एक घर में अवैध रूप से चल रहे केसीनो पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से करीब 6 लाख की नगदी और केसीनो के क्वाइन सहित 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखविर से सूचना मिली थी कि बाजपुर स्थित एक घर में अवेध रूप से केसीनो संचालित हो रहा है, जिसमें रोजाना लाखों का दांव लगता है। एसएसपी मंजूनाथ टिसी के निर्देश पर एसओजी काशीपुर और थाना बाजपुर की संयुक्त टीम ने बाजपुर के थाली फार्म दोराहा निवासी गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्खन सिंह के घर पर दबिश दी । मौके पर गुरमुख सिंह सहित कुल 12 लोग केसीनो व जुए में हार जीत की बाजी लगाते हुये पकड़े गये। जिनसे हार जीत की बाजी लगाते हुयें फड़ में डाली हुयी 5 लाख 93 हजार 670 कीरकम और 12,000 केसीनो क्वाइन व ताश की गड्डिया बरामद हुई।

मौके पर केसीनो संचालक के अलावा चरन सदवानी पुत्र जेठामल निवासी मकान न0 38, किंगस्टन कालौनी, भूरारानी वार्ड न0- 31, रुद्रपुर , इमरान खान पुत्र करीम खान निवासी चकस्वार वार्ड न0-03, थाना स्वार रामपुर , अली हसन उर्फ सेठ पुत्र इब्ने हसन निवासी- मौ० रसूलपुर, थाना स्वार, रामपुर, फैज खान पुत्र नवाव खान निवासी मिलक दुन्दी, थाना स्वार, जिला रामपुर, अंकुर कुमार अग्रवाल पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी गांधी नगर, वार्ड न0-04 थाना बाजपुर , दलीप कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी मकान नम्बर 40/1, खुशी इन्कलेब, भूरारानी वार्ड न0-31, रूद्रपुर, इकरार हुसैन पुत्र अबरार हुसैन निवासी धीमरखेड़ा, मस्जिद के पास, गदरपुर, हरप्रीत सिंह उर्फ सेठी पुत्र कृपाल सिंह निवासी केशोवाला फार्म, बाजपुर, मनीष कक्कड़ पुत्र किशन लाल निवासी आवास विकास, नियर शिव मंदिर, वार्ड न0-06, ट्रांजिट कैम्प, रूद्रपुर, फिरासत अली पुत्र बाबू साह निवासी मुकुन्दपुर, गदरपुर और संजय कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी-फाजलपुर महरौला,रूद्रपुर को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है।