अजय भट्ट 27को करेंगे नामांकन, सीएम समेत कई दिग्गज भी रहेंगे मौजूद
रुद्रपुर। नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट 27 मार्च को अपना नामांकन पूरे जोर शोर से दाखिल करेंगे। नामांकन के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम दिग्गज नेता यहां उपस्थित रहेंगे। नामांकन को ऐतिहासिक वनाने के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है।
भाजपा के लोकसभा क्षेत्र संयोजक विवेक सक्सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अजय भट्ट के नामांकन लिए भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक गांधी पार्क में सुबह दस बजे एकत्र होंगे। यहां जुलूस की शक्ल में मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक होते हुए अग्रवाल धर्मशाला वाली गली से काशीपुर बाईपास, सिविल लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकसभा क्षेत्र के जिला अध्यक्ष, सभी भाजपा विधायकमौजूद रहेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर से भी किसी बड़े नेता के आने की संभावना है।