कैंटर में कबाड़ के साथ छुपाकर लाया जा रहा एक करोड़ का डोडा और अफीम पकड़ी
एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता
रूद्रपुर। ड्रग तस्करों के खिलाफ अभियान में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। झारखण्ड से कैंटर में कबाड़ के साथ छुपाकर लाया जा रहा एक करोड़ का डोडा पाउडर और अफीम के साथ टीम ने दो तस्करों को दबोच लिया।
एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने खुलासा करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एसटीएफ और थाना पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर यूपी बार्डर पर बरेली रोड नेशनल ढाबा के पास एक कैंटर संख्या यूपी 22एटी 4822 की तलाशी ली तो उसमें कबाड़ के साथ 300 किलो डोडा और पांच किलो 322 ग्राम अफीम बरामद हुई। कैंटर में नशे का जखीरा ला रहे बलाका सिह पुत्र कश्मीर सिह निवासी डलपुरा पो0 गुलरभोज थाना गदरपुर एवं लवजीत सिंह पुत्र मंजीत सिह निवासी गोलू टांडा थाना थाना स्वार रामपुर को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल की कीमत लगभग 1 करोड रुपये से अधिक है।
पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि बलाका सिंह का साला नागेन्द्र सिंह भगवन्त नगर स्वार रामपुर में रहता है। पूर्व में अफीम तस्करी में बाजपुर थाने से वह जेल जा चुका है। बरामद कैन्टर उसी का है। दोनों उसी के साथ मिलकर डोडा और अफीम कैन्टर में कबाड़ आदि के बीच में छिपाकर रांची झारखण्ड से केलाखेडा बाजपुर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पूर्व में दिसम्बर और जनवरी में भी ये लोग इसी कैन्टर से एक-एक खेप ला चुके थे। बलाका सिह और लवजीत सिह के विरूद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर केस पंजीकृत किया गया है। एसएसपी ने टीम को दो हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।