उत्तर प्रदेशउत्तराखंडऊधम सिंह नगरदेहरादून

खटीमा के प्राचीन मंदिर में पुजारी और भक्त की हत्या

एक गंभीर, देर रात नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह नगर क्षेत्र अंतर्गत सुरई रेंज स्थित प्राचीन भारमल बाबा मंदिर में नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर मुख्य पुजारी समेत तीन लोगों पर देर रात जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मंदिर पुजारी और एक भक्त की मौत हो गई। जबकि एक को गंभीर हालत में चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। मृतक पुजारी मुख्यमंत्री धामी के करीबी माने जाते थे। हाल ही में मुख्यमंत्री ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की थी और मंदिर के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिये थे। घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा गयी है।

प्राप्त जाकनारी के अनुसार नकाबपोश बदमाश देर रात्रि प्राचीन भारामल मंदिर पहुचे और मुख्य पुजारी हरिगिरी महाराज समेत मंदिर में स्थित तीन लोगों पर लाठी डण्डों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में मुख्य पुजारी हरि गिरी महाराज और बग्गा निवासी रूपा नाम के भक्त की मौके पर मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाये। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।

बता दे भारामल मंदिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पसंदीदा जगह है । इस मंदिर के मुख्य पुजारी हरिगिरी महाराज उनके खास बताये जाते थे और मुख्यमंत्री धामी यहाँ आते रहते थे और इस मंदिर को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी उन्होंने आदेश दिये थे जिसकी कवायद भी शुरू हो चुकी है। सीएम के निर्देश के बाद पिछले दिनों जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने भी मन्दिर का दौरा किया था और सौंदर्यीकरण करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये थे।